नंदकुमार | एटा3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पीड़ित भाई।
एटा जिले के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के भवनपुर गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक पिता पर अपनी बेटी को डेढ़ लाख रुपए में बेचने का आरोप उसके सगे बेटे ने लगाया है। घटना का खुलासा तब हुआ जब विजय और उनके बाबा कामता प्रसाद घायल अवस्था में अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।
लाठी-डंडों से किया हमला
विजय ने बताया कि उनके पिता संजीव उनकी सगी बहन को डेढ़ लाख रुपए में बेचने की कोशिश कर रहे थे। जैसे ही विजय को यह बात पता चली, उन्होंने तुरंत अपनी बहन की शादी दूसरी जगह तय कर दी। विजय जब पीली चिट्ठी लेकर वापस लौटे, तब उनके पिता, मां और भाई ने मिलकर लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया।
आरोप है कि पिता ने कहा कि वह लड़की को बेचकर ही शादी करेंगे। इस मारपीट में विजय और उनके बाबा कामता प्रसाद घायल हो गए। थाना प्रभारी मुकेश मलिक ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। पिता-पुत्र दोनों थाने पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि यह एक बेहद गरीब परिवार का मामला है। पुलिस दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रही है।