बांका में मंगलवार शाम सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। मुरली गांव मोड़ के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना 3:45 बजे की है। मंगरा गांव के हीरालाल यादव अपनी मां जीरा देवी को बाइक पर लेकर घर जा रहे थे।
.
इसी दौरान पिटंबा गांव के राहुल कुमार और नीतीश कुमार ओढ़नी डैम से बाइक पर लौट रहे थे। हीरमोती के समीप मुरली गांव मोड़ पर दोनों बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।
मायागंज अस्पताल रेफर
हादसे में राहुल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। नीतीश कुमार की हालत गंभीर होने पर उन्हें भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर किया गया। हीरालाल यादव और उनकी मां जीरा देवी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।