Homeबिहारप्रधानाध्यापकों के लिए काउंसलिंग की डेट एक्सटेंड: 20 दिसंबर से शुरू...

प्रधानाध्यापकों के लिए काउंसलिंग की डेट एक्सटेंड: 20 दिसंबर से शुरू होगी; डेढ़ घंटे में किया जाएगा सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन – Patna News



बीपीएससी की ओर से आयोजित परीक्षा में पास प्रधानाध्यापकों की काउंसिलिंग की डेट बढ़ा दी गई है। अब 12 दिसंबर की जगह अब 20 दिसंबर से होगी। काउंसिलिंग दो दिन 20 और 21 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक पांच स्लॉट में होगी।

.

हर स्लॉट में प्रमाण पत्र का वेरिफिकेशन डेढ़ घंटे में किया जाएगा। काउंसिलिंग के दौरान अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र, प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, तीन फोटो लाना होगा। इस दौरान बीपीएससी में जमा प्रमाण पत्रों के साथ मिलान कराया जाएगा। जिससे मूल प्रमाण पत्र के बारे में जानकारी मिल सके।

बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट 1 नवंबर 2024 को जारी किया था। इस परीक्षा में 42918 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इसमें 36947 अभ्यर्थी प्रधान शिक्षक और 5974 अभ्यर्थी प्रधानाध्यापक पद के लिए सफल हुए थे।

प्रधान शिक्षकों की काउंसिलिंग अब 14 को

प्रधान शिक्षकों की काउंसिलिंग पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 9 दिसंबर से शुरू है। यह 13 दिसंबर तक चलनी थी, लेकिन इसमें एक बदलाव हुआ है। 13 दिसंबर को होने वाली प्रधान शिक्षकों की काउंसिलिंग 14 दिसंबर को होगी। 13 दिसंबर को बीपीएससी 70वीं की प्री-परीक्षा होगी। इसमें प्रधान शिक्षक के रूप में चयनित कई अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके साथ ही जिले के अधिकांश अधिकारी 70वीं प्री-परीक्षा के आयोजन में व्यस्त रहेंगे। इस कारण 13 दिसंबर की जगह काउंसिलिंग 14 दिसंबर को होगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version