Homeराज्य-शहरबुजुर्ग मां-पिता को बेरहमी से पीटा, बहू-बेटे, पोती पर FIR: बेटे...

बुजुर्ग मां-पिता को बेरहमी से पीटा, बहू-बेटे, पोती पर FIR: बेटे के डर से मां-पिता ने छोड़ा घर, बेटी के पास जयपुर पहुंचे – Gwalior News


बहू-बेटे की मारपीट से घायल बुजुर्ग दंपति।

ग्वालियर में एक बुजुर्ग माता-पिता की बहू-बेटे व पोती ने बेरहमी से पिटाई कर दी। बुजुर्ग दंपती का सिर फोड़ दिया। बेटे और बहू की दहशत इतनी है कि बुजुर्ग दंपती ने शहर ही छोड़ दिया है। वह बेटी के पास जयपुर पहुंच गए हैं। बेटे को पता लगा तो उसने जयपुर पहुंचकर

.

घटना हजीरा के बिरला नगर में तीन दिन पहले की है। बुजुर्ग दंपती की शिकायत पर मंगलवार को पुलिस ने बेटे-बहू और पोती पर मामला दर्ज किया है। यहां बता दें कि जिस लड़की पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है, दो दिन पहले उसने अपने पिता को बचाने के लिए हजीरा थाना प्रभारी पर मारपीट का आरोप लगाया था।

मारपीट करने वाली बहू व नाबालिग पोती

शहर के हजीरा थाना क्षेत्र के बिरला नगर लाइन नंबर तीन निवासी 80 वर्षीय आशुतोष तोमर पत्नी किशन सिंह तोमर महाराजा मानसिंह कॉलेज से रिटायर्ट कर्मचारी हैं। उनके पति किशन सिंह हार्ट पेशेंट हैं। उनकी दोनों किडनी फेल हैं। काफी समय से उनका बेटा विवेक तोमर, बहू रेणुका तोमर उर्फ रेनू और पोती मारपीट कर प्रताड़ित करते हैं। ना समय पर खाना मिलता है और ना ही उनके द्वारा उपचार कराया जा रहा है। 19 मार्च को बेटा-बहू तथा पोती ने उनकी तथा उनके पति के साथ मारपीट की थी। जिसकी शिकायत पुलिस में की गई थी। उनकी हालत देखकर आस-पास रहने वाले मदद करते या बेटे-बहू को समझाने का प्रयास करते हैं तो वह उन्हें भी धमकी देते हैं। मारपीट करने से पड़ोसी उन्हें बचाने आए तो बेटे-बहू ने उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद से ही पड़ोसियों ने उनकी मदद करना बंद कर दिया। पहले घर से निकालने का प्रयास, फिर किया अधमरा मारपीट में घायल दंपती अस्पताल में उपचार करा कर लौटे तो बेटा-बहू उन पर मकान खाली करने का दबाव बनाने के लिए परेशान करने लगे। जब उन्होंने मकान खाली नहीं किया तो 19 मार्च को बेटे ने सब्बल, और बहू व पोती ने लाठी से इतना पीटा की वह अधमरे हो गए। इसके बाद उन्हें घर के बाहर निकाल दिया। उनकी हालत देखकर पड़ोसियों ने कपड़े पहनाए और उन्हें बेटी के यहां जयपुर रवाना कर दिया। जयपुर पहुंचा बेटा, बुलाई पुलिस जब विवेक को माता-पिता के बहन के यहां जयपुर जाने का पता लगा तो वह जयपुर जा पहुंचा। वहां गाली-गलौज कर हंगामा किया। जिस पर बहन ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस आई तो वह भाग गया। वह अभी भी जयपुर में छिपा हुआ है और उनके साथ कोई घटना घटित कर सकता है। हजीरा पुलिस ने दर्ज किया मामला हजीरा थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर ने बताया कि बुजुर्ग दंपती की शिकायत पर बेटे विवेक तोमर, बहू रेणुका उर्फ रेनू और पोती ऊर्जा तोमर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version