बुरहानपुर में वन्यप्राणियों की गणना को लेकर वन विभाग की मुश्किलें बढ़ गई हैं। असीरगढ़ रेंज के निंबोला क्षेत्र से तीन ट्रैप कैमरे चोरी हो गए हैं। ये जिले में दो महीने के अंदर दूसरी ऐसी घटना है।
.
वन विभाग ने दिसंबर 2024 में जिले के 300 जगहों पर 600 ट्रैप कैमरे लगाए थे। इससे पहले फरवरी में खकनार क्षेत्र के दांतपहाड़ी की गऊमाल बीट से भी तीन कैमरे चोरी हुए थे। वो मामला अभी तक अनसुलझा है।
हर ग्रिड में लगे दो-दो कैमरे निंबोला के कक्ष क्रमांक 158 और 184 में पांच कैमरे लगाए गए थे। इनमें से तीन कैमरे 8 अप्रैल से गायब हैं। गश्त के दौरान वन कर्मियों को कैमरे नहीं मिले। वन परिक्षेत्र सहायक अधिकारी शेख शाहिद ने निंबोला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिले में 1.90 लाख हेक्टेयर में फैले जंगल की निगरानी के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। 165 बीट में से बाघ सहित अन्य वन्यप्राणियों के आवागमन वाली 103 बीट को 300 ग्रिड में बांटा गया है। हर ग्रिड में दो कैमरे लगाए गए हैं।
अब तक नहीं मिला सुराग असीरगढ़ रेंजर तरूण अनिया के अनुसार, कैमरों की तलाश की गई। लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। असीर रेंज में कुल 26 कैमरे लगे थे।