23 वर्षीय ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
बैतूल में बालाजी ट्रांसपोर्ट के 23 वर्षीय ड्राइवर की हार्ट अटैक और ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई। ड्राइवर विजय प्रयाग बारहवीं गांव का रहने वाला था।
.
ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक सूरज दुबे के अनुसार, युवक जब काम पर आया तो उसकी तबीयत ठीक नहीं थी। वह सीधे अपने कमरे में जाकर लेट गया। लंबे समय तक नहीं उठने पर अन्य स्टाफ ने उसकी स्थिति की जांच की। मंगलवार शाम करीब 4 बजे उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। उस समय वह बेहोश था और उसके मुंह से झाग निकल रहा था।
अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि अस्पताल पहुंचने के लगभग आधे घंटे बाद इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके दिमाग और हृदय में रक्त के थक्के पाए गए। डॉक्टरों का मानना है कि उच्च रक्तचाप के कारण उसे हार्ट अटैक और ब्रेन हेमरेज हुआ।
युवक इटारसी रोड पर किराए के कमरे में रहता था। उसके पिता गांव में खेती करते हैं और एक बड़ा भाई भी है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।