Homeबिहारमहिला के खाते से उड़ाए 5 लाख रुपए: आरोपियों के पास...

महिला के खाते से उड़ाए 5 लाख रुपए: आरोपियों के पास था मोबाइल नंबर और आधार कार्ड, घर बनाने के लिए महिला ने रखे थे पैसे – Aurangabad (Bihar) News



औरंगाबाद में एक महिला के साथ ऑनलाइन ठगी हो गया। नर्सरी में काम करने वाली रेणु देवी के बैंक खाते से 5 लाख रुपए की धोखाधड़ी हो गई। पुलिस ने आरोपी आशिफ आलम को गिरफ्तार कर लिया है।

.

रेणु देवी ने अपना घर बनाने के लिए इलाहाबाद बैंक में पैसे जमा किए थे। आरोपी ने उनका आधार कार्ड और मोबाइल अपने पास रख लिया। इसका इस्तेमाल कर उसने खाते से पूरी रकम निकाल ली। पीड़िता ने 9 अप्रैल को सलैया थाने में शिकायत दर्ज कराई।

एसआईटी का गठन हुआ था

एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ सदर-2 अमित कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया। जांच में पता चला कि बेरी टोला चौधरी विगहा निवासी रियाज अंसारी का बेटा आशिफ आलम इस ठगी का मास्टरमाइंड है।

पूछताछ में आशिफ ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने खुलासा किया कि पैसों को अपने खाते में ट्रांसफर करने के बाद उसने रकम को कई अलग-अलग खातों में भेज दिया। बाद में उन लोगों से नगद वसूली कर ली। थाना अध्यक्ष कन्हैया शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version