रांची | सरकार के निर्देश पर रांची जिले के ग्रामीण इलाकों में खराब चापानलों की मरम्मत का काम जारी है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर मंगलवार को मांडर प्रखंड में कई चापानलों की मरम्मत की गई। इससे ग्रामीणों में खुशी दिखी।
.
बसंत पाहन ने कहा कि चापानल ठीक होने से गर्मी में पानी की परेशानी नहीं होगी। उपायुक्त ने शहरी और ग्रामीण इलाकों में खराब चापानलों को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, पूर्वी और पश्चिमी को विशेष निर्देश दिए गए हैं। जिले की सभी पंचायतों के मुखियाओं से खराब चापानलों की सूची मांगी गई है।