मैहर में मानसिक रूप से विक्षिप्त 40 वर्षीय गुड्डू कोल ने बिजली के खंभे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चौकी प्रभारी की मौजूदगी में मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कचरा वाहन में ले जाया गया। वाहन से कचरा भी नहीं हटाया गया। इससे जुड़ा एक वीडियो भी साम
.
झाड़-फूंक कराने मैहर लेकर आए थे घटना बुधवार दोपहर की है। गुड्डू कोल खाना खाने के बाद अपनी ससुराल मैहर में गोला मठ मंदिर रोड पर गया। वहां सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे में साफी से फांसी लगा ली। राहगीरों ने देखकर देवी जी चौकी प्रभारी महेन्द्र पांडेय को सूचना दी।
मृतक अबेर, जिला सतना का रहने वाला था। परिजनों के अनुसार, वह पिछले कई महीने से मानसिक रूप से विक्षिप्त था। इसी कारण उसकी झाड़-फूंक कराने के लिए परिजन उसे मैहर लेकर आए थे। मृतक मजदूरी का काम करता था।