Homeमध्य प्रदेशरायसेन में अंबेडकर जयंती पर जनसभा, विधायक चौधरी हुए शामिल: बोले-...

रायसेन में अंबेडकर जयंती पर जनसभा, विधायक चौधरी हुए शामिल: बोले- बाबा साहेब के संविधान की ताकत से आज विधायक हूं – Raisen News


भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा- सभी वर्गों को दी समानता।

रायसेन के वन परिसर में रविवार को अनुसूचित जाति और जनजाति सामाजिक संगठनों ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर जनसभा का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी थे।

.

विधायक चौधरी ने कहा कि ये गौरव की बात है कि बाबा साहेब का जन्म मध्य प्रदेश में हुआ। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के बनाए गए संविधान की ताकत से ही वे आज विधायक हैं। उन्होंने बाबा साहेब के विचारों को याद करते हुए कहा कि सभी वर्गों को समानता मिलनी चाहिए। सभी वर्ग एक होकर रहेंगे तभी भारत एक रहेगा और विश्व में सफल होगा।

मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री व सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी थे।

भाजपा जिला अध्यक्ष बोले- बाबा साहेब ने समानता का अधिकार दिया कार्यक्रम में विशेष अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि बाबा साहेब का संघर्ष किसी एक व्यक्ति या समाज के लिए नहीं था। उन्होंने हर वर्ग, हर जाति और हर समाज के लिए काम किया। शर्मा ने कहा कि बाबा साहेब ने समानता का अधिकार दिया। उन्होंने छुआछूत को समाज और देश के लिए घातक बताया था।

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन और भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजेश चतुर्वेदी भी मौजूद थे। सभी ने बाबा साहेब के विचारों और संविधान की गरिमा पर अपने विचार रखे।

ये उपस्थित रहे- एम एल राठोरिया, गिरधारी लाल शाक्या, राकेश प्रताप सिंह राठौरिया, विनोद तिलचौरिया, राकेश गोयल, सरदार सिंह, कैलाश पंथी, विमलेश जाटव, प्रेम सिंह जाटव, जगदीश अहिरवार, बबलू चौधरी व मंच संचालन, लक्ष्मी नारायण प्रधान ने किया। कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों का आभार मुकेश मालवीय ने किया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version