राणा सांगा को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन की टिप्पणी पर रीवा सहित देशभर में सियासत गर्मा गई है। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने दो दिन पहले ही सपा सांसद के घर का घेराव किया था। अब रीवा में भी इसे लेकर विरोध शुरू हो गया है
.
रविवार को बताया कि करणी सेना के हजारों कार्यकर्ता 12 अप्रैल को राणा सांगा की जयंती पर उत्तरप्रदेश में जाकर अपना विरोध दर्ज करवाएंगे।
आकाश सिंह राजपूत ने बताया कि राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर जो टिप्पणी की है, उनमें बहुत हल्के शब्दों का प्रयोग किया है। राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी और बाबर को भी हराया था। राणा सांगा को किसी से प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि जब सपा सांसद राज्यसभा में बोल रहे थे, तभी सांसदों को इसका विरोध करना चाहिए था। जो नहीं किया गया। अगर तभी विरोध कार्रवाई हुई होती तो ये नौबत नहीं आती।
उन्होंने कहा हम राजपूत हैं, इस तरह के बयान को नहीं सहन करने वाले हैं। उन्होंने विवादित बयान देने के बाद यह भी कहा कि है हम इस पर माफी नहीं मांगेंगे। अब करणी सेना ईंट का जवाब पत्थर से देगी और उन्हें बताएगी कि इसका सही परिणाम क्या होना चाहिए। बयान देने के बाद सपा सांसद को कोई अफसोस नहीं है। जिस वजह से वो माफी नहीं मांगना चाहते। रीवा से 8 हजार लोग चलकर 12 अप्रैल को अपना विरोध दर्ज करवाएंगे।