पंकज केसरवानी | कौशांबी6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हनुमान जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा।
कौशांबी के सराय अकिल कस्बे में शनिवार की देर रात हनुमान जयंती का भव्य आयोजन किया गया। कस्बे के हनुमानगढ़ी से बड़े हनुमान मंदिर फकीरबाद तक विशाल शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा में स्थानीय बाल कलाकारों ने रामायण के प्रमुख प्रसंगों की झांकियां प्रस्तुत कीं। इनमें बाल हनुमान का नंदन वन से लौटना, संजीवनी पर्वत का संदेश और रावण वध के दृश्य शामिल थे। हर झांकी ने दर्शकों को पवित्रता और दिव्यता का अनुभव कराया।
शोभायात्रा के दौरान मार्ग पर भक्तों का विशाल जनसमूह उमड़ा। पूरे रास्ते धार्मिक गीतों और जय श्रीराम के जयकारों की गूंज सुनाई दी। सीओ चायल सत्येन्द्र तिवारी के नेतृत्व में सराय अकिल थाने की पुलिस फोर्स ने शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था संभाली।