दिशा-निर्देश देते अपर मुख्य सचिव।
बेगूसराय में 4 मई से प्रस्तावित राष्ट्रीय खेलो इंडिया यूथ गेम के सफल आयोजन के लिए आज खेल विभाग बिहार के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंनद की ओर से यमुना भगत स्टेडियम खेल गांव बरौनी एवं इंडियन ऑयल के बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम का निरीक्षण किया।
.
निरीक्षण के दौरान खेल विभाग बिहार के निदेशक महेन्द्र कुमार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविन्द्र शंकरण, बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला, एसपी मनीष, डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर, बरौनी रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक सत्य प्रकाश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मैदान का निरीक्षण
4 मई से 14 मई तक खेलो इंडिया यूथ्स गेम प्रस्तावित
डीएम तुषार सिंगला ने बताया कि बेगूसराय जिला में 4 मई से 14 मई तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स प्रस्तावित है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत बालक एवं बालिका दोनों का फुटबॉल गेम्स आयोजित होना निर्धारित है, जिसमें करीब 500 प्रतिभागी शामिल होंगे। यमुना भगत स्टेडियम खेल गांव बरौनी में बालक एवं बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में बालिकाओं का फुटबॉल गेम्स आयोजित किया जाएगा।
अपर मुख्य सचिव द्वारा बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को जीरोमाईल से एनएच-28 होते हुए यमुना भगत स्टेडियम खेल गांव बरौनी जाने के एप्रोच रोड में लगे बिजली के पोल को हटाने का निर्देश दिया गया है। जिससे वाहनों के आवागमन में अवरोध उत्पन्न नहीं हो। इसके साथ ही मैदान के चारों कॉर्नर पर हाई मास्क लाईट लगाने का निर्देश दिया गया है।
दिया गया दिशा निर्देश
खेल गांव को विद्युत कनेक्शन से जोड़ने, वायरिंग, बल्ब, पंखा की जांच कर आवश्यकता के अनुसार बदलने का निर्देश बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता तेघड़ा एसडीओ को दिया गया है। अपर मुख्य सचिव द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग तेघड़ा के कार्यपालक अभियंता को स्टेडियम जाने वाले रास्ते में एप्रोच रोड एवं फुलवड़िया बाजार होने हुए दोनों रोड का मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया है।
इसके साथ ही भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को मैदान का लेवलिंग कराने, चेंजिंग रूम का नवीनीकरण करने, एसी की व्यवस्था करने, शौचालय का नवीनीकरण करने तथा खेल मैदान के चारों तरफ नाला के ऊपर ड्रेनेज कवर लगाने का निर्देश दिया गया है। सभी कार्य 20 दिनों के अंदर निष्पादित करना है।
इसके साथ ही एसपी को मैदान के चारों तरफ सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का भी निर्देश दिया गया। जबकि जिला परिवहन पदाधिकारी को इस बड़े खेल कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक तैयारी करने का भी निर्देश दिया गया है।