HomeबॉलीवुडPoster of Kajol's upcoming film 'Maa' released | काजोल की अपकमिंग फिल्म...

Poster of Kajol’s upcoming film ‘Maa’ released | काजोल की अपकमिंग फिल्म ‘मां’ का पोस्टर जारी: पावरफुल लुक में नजर आ रही हैं एक्ट्रेस, फैंस ने दिया पॉजिटिव रिएक्शन


5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

काजोल की अपकमिंग फिल्म मां का पोस्टर जारी हो गया है। सोमवार को फिल्म मेकर्स ने रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। पोस्टर में एक्ट्रेस का शक्तिशाली रूप देखने को मिल रहा है। फैंस फिल्म के पोस्टर रिलीज के बाद से काफी एक्साइटेड हैं।

काजोल की अपकमिंग फिल्म का पोस्टर जारी

फिल्म मां का डायरेक्शन विशाल फुरिया ने किया है। यह फिल्म अच्छाई और बुराई के बीच लड़ाई पर आधारित है। फिल्म के मेकर्स ने रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी का दावा किया है। काजोल के अलावा फिल्म में रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता और खेरिन शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं।

फिल्म को जियो स्टूडियोज और देवगन फिल्म्स प्रजेंट कर रहे हैं

शक्तिशाली रूप में नजर आ रही हैं काजोल

फिल्म शैतान के बाद देवगन फिल्म्स ने फिल्म मां की अनाउंसमेंट की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कैप्शन के साथ पोस्टर शेयर किया। सामने आए पोस्टर में एक्ट्रेस एक छोटी बच्ची को अपने सीने से लगाए नजर आ रही हैं। दोनों का लुक काफी शक्तिशाली नजर आ रहा है। पोस्टर में एक्ट्रेस और बच्ची दोनों घायल नजर आ रही हैं। फिल्म के मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, ‘नर्क यहीं है, देवी भी यहीं हैं!’

फैंस ने दिया पॉजिटिव रिएक्शन

फिल्म मां का पोस्टर रिलीज होने के बाद फैंस के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्टर को देखने के बाद फैंस कमेंट कर रहे हैं। कुछ फैंस ने तो फिल्म को अभी ही ब्लॉक बस्टर कह दिया है। तो वहीं कुछ लोग फायर इमोजी से रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- दिस इज एपिक

चार भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

काजोल की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘मां’ 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म चार भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु और बंगाली में रिलीज की जाएगी। फिल्म को जियो स्टूडियोज और देवगन फिल्म्स प्रजेंट कर रहे हैं। फिल्म का प्रोडक्शन अजय देवगन और ज्योति देशपांडे ने किया है। काजोल के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार कृति सेनन के साथ फिल्म दो पत्ती में देखा गया था।

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version