Last Updated:
Virgo Horoscope Today: प्रेम संबंधों में सकारात्मकता आएगी और सिंगल जातकों को नई मुलाकात का अवसर मिल सकता है. जीवनसाथी के साथ मधुर समय बितेगा. हालांकि स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट संभव है.
कन्या राशि के बारे में बताते देवघर के ज्योतिषाचार्य जी?
हाइलाइट्स
- करियर में कन्या राशि वालों को उछाल मिलेगा.
- प्रेम संबंधों में सकारात्मकता आएगी.
- स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट संभव है.
कन्या राशिफल. प्रत्येक दिन किसी भी राशि पर प्रभाव उसके ग्रह नक्षत्र, तिथि, योग के हिसाब से ही पड़ता है. वहीं कन्या राशि की बात करें, तो कन्या राशि के स्वामी बुध ग्रह होते हैं. वहीं ऋषिकेश पंचांग के अनुसार आज का दिन चैत्र माह प्रतिपदा उपरान्त द्वितीय तिथि है. आज स्वाति और विशाखा नक्षत्र भी है. आज वज्र और सिद्धि योग भी रहने वाला है. इसके साथ ही आज चंद्रमा तुला राशि में संचार करने वाला है. इस हिसाब से कैसा रहेगा आज का दिन कन्या राशि वालों की भी जानते हैं, देवघर के ज्योतिषाचार्य से?
करियर के दृश्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि वालों का शुभ रहने वाला है. करियर मे विकास होगा. करियर में नए आईडिया पर काम करने से करियर को और विकास की गति मिलेगी. आज के दिन कुछ चुनौतियां सामने आएंगे, लेकिन धैर्य से सामना करें.
आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए शुभ रहने वाला है. स्टेबिलिटी बनाने के लिए अपने बजट पर फोकस करें. खर्चे से ज्यादा आमदनी प्राप्त होगी. जिस वजह से बैंक बैलेंस भी बढ़ेगा. अगर किसी प्रोजेक्ट पर धन निवेश करना चाहते हैं तो कर सकते हैं समय बिल्कुल अनुकूल है.
लव दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि के जातक वालों के लिए शुभ रहने वाला है. प्रेम संबंध में पार्टनर के साथ अंडरस्टैंडिंग करने वाली है. सिंगल जातक लोग को किसी खास महिला मित्र से मुलाकात हो सकती है. जो उसकी बहुत ज्यादा आकर्षित होने वाले है. जीवनसाथी के साथ डिनर डेट पर भी जा सकते हैं.
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए मिला जुला रहने वाला है. एनर्जी लौ रहने की वजह से आज थोड़ा थकान महसूस हो सकता है. स्वास की समस्या उत्पन्न हो सकती है जिस वजह से मानसिक तनाव भी हो सकता है. दैनिक आदतों में छोटे-छोटे बदलाव करें.