Homeबिहारऔरंगाबाद में पहली बार राज्यस्तरीय रग्बी चैंपियनशिप: 30 जिलों की पुरुष...

औरंगाबाद में पहली बार राज्यस्तरीय रग्बी चैंपियनशिप: 30 जिलों की पुरुष और 22 जिले की महिला टीमें लेंगी हिस्सा, मिलेगी नई पहचान – Aurangabad (Bihar) News


औरंगाबाद के दाउदनगर स्थित तरार क्रीड़ा मैदान पर पहली बार राज्यस्तरीय रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप होने जा रही है। इस प्रतियोगिता में बिहार के 30 जिलों की पुरुष और 22 जिलों की महिला टीमें भाग लेंगी।

.

रग्बी फुटबॉल संघ के नेतृत्व में हो रहे इस आयोजन की जिम्मेदारी बिहार संघ की टीम संभाल रही है। बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार मुख्य संरक्षक हैं। बिहार रग्बी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख मार्गदर्शक की भूमिका में हैं।

प्रत्येक मैच 15 मिनट का होगा। विजेता टीम को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। खिलाड़ियों के लिए मेडिकल टीम, आवास और भोजन की व्यवस्था की गई है। आपात स्थिति में तुरंत चिकित्सीय सहायता उपलब्ध होगी।है।

रग्बी फुटबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन।

जिले में खेल संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा

कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री श्रवण कुमार और संजय मयूख करेंगे। दूसरे दिन नगर विकास विभाग के जीवेश मिश्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे। समापन समारोह में राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा और खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता मौजूद रहेंगे।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करना है। इससे जिले में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और रग्बी खेल को नई पहचान मिलेगी। आयोजकों ने खेल प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने की अपील की



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version