विदिशा में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में आधुनिक ब्लड बैंक का उद्घाटन किया। यह जिले का पहला ऐसा ब्लड बैंक है, जिसमें ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन की सुविधा उपलब्ध होगी।
.
इस ब्लड बैंक में आधुनिक उपकरणों की मदद से रक्त को पीआरबीसी, प्लेटलेट्स और प्लाज्मा में अलग किया जा सकेगा। इससे एक यूनिट रक्त से चार अलग-अलग मरीजों को लाभ मिल सकेगा। कॉलेज प्रबंधन ने 26 जनवरी से इसे ट्रायल बेसिस पर शुरू कर दिया था।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डॉक्टरों से मुलाकात की।
मेडिकल कॉलेज को मिलेगी सुपर स्पेशियलिटी सुविधा
केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान मेडिकल कॉलेज को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने की घोषणा की। उन्होंने मेडिकल स्टूडेंट्स की सीटें 180 से बढ़ाकर 250 करने का आश्वासन दिया। साथ ही एमआरआई मशीन और नर्सिंग स्टाफ के लिए क्वार्टर्स की सुविधा का भी वादा किया।
तीन साल पहले मिली थी ब्लड बैंक की मंजूरी
2018 में स्थापित इस मेडिकल कॉलेज में 750 बिस्तरों वाला अस्पताल दो साल बाद शुरू हुआ था। तीन साल पहले ब्लड बैंक की मंजूरी मिली थी, जिसे अब आधुनिक सुविधाओं के साथ शुरू कर दिया गया है। इस दौरान चौहान ने चिकित्सकों और स्टाफ से सेवा भाव से कार्य करने की अपील भी की।