Homeपंजाबजालंधर में महिला तस्कर के मकान पर चला बुलडोजर: साढ़े तीन...

जालंधर में महिला तस्कर के मकान पर चला बुलडोजर: साढ़े तीन मरले पंचायती जमीन पर किया कब्जा, दंपती पर एनडीपीएस के 6 केस – Jalandhar News


बुलडोजर की मदद से कब्जा हटवाती हुई पुलिस।

जालंधर में आज यानी रविवार को देहात पुलिस द्वारा एक महिला नशा तस्कर द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गई पंचायती जमीन पर बनाई गई इमारत को गिरा दिया गया। ये कार्रवाई नकोदर के गांव पासला में की गई।

.

जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी गुरमीत सिंह की मौजूदगी में ये कार्रवाई की गई। मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात की गई थी। जिससे अगर कोई बुरी स्थिति खड़ी हो तो तुरंत पुलिस उससे निपटा जा सके।

कब्जा हटवाने के लिए मौके पर पहुंचे जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी गुरमीत सिंह जानकारी लेते हुए।

एसएसपी बोले- बीडीपीओ की शिकायत पर की कार्रवाई

एसएसपी गुरमीत सिंह ने कहा कि, महिला नशा तस्कर जसविंदर कौर उर्फ जस्सी के खिलाफ कुछ दिन पहले रूड़का कलां के बीडीपीओ ने पत्र लिखकर शिकायत दी थी। जिसमें कहा गया था कि उक्त महिला नशा तस्कर ने अपने पति के साथ मिलकर करीब साढ़े तीन मरले की जगह में अवैध इमारत बनाई हुई थी।

बीडीपीओ की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आज इमारत को ध्वस्त किया गया। महिला और उसके पति के खिलाफ 6 मामले दर्ज है। जिसमें एनडीपीएस एक्ट के मामलों सहित एक मर्डर का केस भी दर्ज है। महिला घर से फरार चल रही है। देहात पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में 35 से 40 करोड़ की प्रॉपर्टी को सीज किया है।

वहीं, इस मामले में गांव के सरपंच गुरविंदर सिंह ने कहा कि, उक्त कब्जा पिछले करीब पांच माह से हुआ था। इस इमारत को लेकर बीडीपीओ को शिकायत दी थी कि इमारत पर अवैध तरीके से कब्जा किया गया है। इसके बाद बीडीपीओ ने देहात पुलिस की मदद से आज इस इमारत पर कार्रवाई करते हुए इसको ध्वस्त करवा दिया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version