बोआरीजोर थाना प्रभारी ध्रुव कुमार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे।
गोड्डा में एक बेटे ने पैसों के विवाद में अपने पिता की हत्या कर दी। बोआरीजोर थाना क्षेत्र के डोंडरी गांव में यह घटना हुई। पुलिस को 23 अप्रैल को इसकी जानकारी मिली।
.
बेटे ने देर से आने का कारण पूछा
मृतक बबलू सोरेन (50) और उनका बेटा बड़न सोरेन खाट बनाने का काम करते थे। वे इन्हें हाट बाजार और आसपास के गांवों में बेचते थे। घटना वाले दिन बबलू सोरेन खाट बेचने गए थे। रात को जब वे घर लौटे तो शराब के नशे में धुत बड़न ने उनसे देर से आने का कारण पूछा।
लाठी-डंडों से पिता के सिर पर किया वार
खाट बिक्री से मिले पैसों के बंटवारे को लेकर दोनों में विवाद हो गया। गुस्से में आकर बड़न ने लाठी-डंडों से पिता के सिर और शरीर पर हमला कर दिया। इस हमले में बबलू सोरेन की मौत हो गई।
मृतक के छोटे बेटे सिमन सोरेन ने बताया कि घटना के समय घर में कोई नहीं था। बड़े भाई बड़न शराब पीकर पिता से पैसों को लेकर झगड़ा करने लगे।
बोआरीजोर थाना प्रभारी ध्रुव कुमार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। आरोपी बड़न सोरेन फरार है। पुलिस छापेमारी कर रही है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।