पुलिस ने गायब हुई बच्ची को बरामद कर मां को सौंपा।
झज्जर जिले के बहादुरगढ़ से 4 दिन पहले गायब हुई बच्ची को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस को बच्ची के गायब होने की सूचना पर शहर के सैंकड़ों सीसीटीवी खंगालने के बाद बच्ची का सुराग पुलिस को लग पाया और बीती देर शाम उसे बरामद कर लिया ग
.
जिले के बहादुरगढ़ शहर में झज्जर चुंगी से 25 मार्च का एक बच्ची गायब हो गई थी। जिसकी सुचना पुलिस को परिजनों ने दी थी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने टीम गठीत कर बच्ची को ढू़ढ़ने के प्रयास शुरू कर दिए थे। जिस पर शुक्रवार देर शाम गायब हुई बच्ची को बहादुरगढ़ बस स्टैंड से बरामद किया गया।
सीसीटीवी से लगा सुराग
ACP प्रदीप कुमार ने बताया कि बच्ची के गायब होने की सूचना मिलते ही टीम गठीत कर ढूंढ़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। शहर के सैंकड़ों सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। सीसीटीवी खंगालने के बाद ही बच्ची को एक मिहला के साथ देखा गया था।
महिला पर अपहरण का मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि बच्ची को ढूंढ़ने के लिए जब शहर के 250 सीसीटीवी खंगाले तो बच्ची एक महिला के साथ दिखी। उस अज्ञात महिला के खिलाफ पुलिस अपहरण का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर की और बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया है।
मेडिकल करा परिजनों को सौंपा
एसीपी प्रदीप कुमार ने बताया कि छोटी बच्ची को बरामद करने के बाद उसके परिजनों को बुलाया गया और बच्ची का मेडिकल करा कर उसकी मां को बच्ची को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस अपनी आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।
प्रवासी मजदूर की बेटी को बनाया निशाना
बहादुरगढ़ शहर में 25 मार्च को झज्जर चुंगी से एक प्रवासी मजदूर की छोटी बच्ची गायब हो गई थी। बच्ची की मां ने पुलिस में गायब होने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस द्वारा शहर के सीसीटीवी खंगालने पर बच्ची को एक महिला के देखा गया था। जिससे पता चला कि बच्ची को किसी ने अगवा कर लिया था। फिलहाल पुलिस ने बताया है कि आरोपी महिला को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। सिर्फ बच्ची ही बहादुरगढ़ बस स्टैंड से सकुशल बरामद हुई है।