Homeबिहारखेत से मिला नाबालिग का शव: रोहतास में परिजन ने लगाया...

खेत से मिला नाबालिग का शव: रोहतास में परिजन ने लगाया रेप और हत्या का आरोप, ​​​​​​​जांच में जुटी FSL की टीम – Sasaram News



रोहतास में नाबालिग युवती की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। कछवां थाना क्षेत्र के लेवा गांव में खेत से युवती का शव बरामद हुआ है। मृतका की पहचान स्वर्गीय जनेश्वर पासवान की बेटी रचना कुमारी के रूप में हुई है।

.

परिजन ने बताया कि बुधवार दोपहर को रचना घर से दालान पर गई थी। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। देर शाम तक परिवार ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इज्जत की चिंता के कारण परिजनों ने न तो गांव वालों को बताया और न ही पुलिस को सूचित किया।

खेत में मिला युवती का शव

अगले दिन सुबह करीब 10 बजे कुछ महिलाएं घास काटने खेत गईं। वहां उन्हें युवती का शव दिखा। इसके बाद पूरे गांव में खबर फैल गई और पुलिस को सूचना दी गई।

परिजन ने रेप का लगाया आरोप

मृतका के भाई रंजन राव ने आरोप लगाया है कि उनकी नाबालिग बहन का अपहरण कर रेप किया गया। उन्होंने बताया कि उसके कपड़े फाड़े गए और जलाए भी गए। हालांकि परिजनों ने किसी पर संदेह जताने से इनकार किया है।

बिक्रमगंज डीएसपी कुमार संजय ने बताया कि घटनास्थल से एफएसएल टीम ने सबूत जुटाई हैं। पुलिस परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version