Homeहरियाणाहिसार एयरपोर्ट उड़ान पर दुष्यंत चौटाला का बयान: बोले- हकीकत बनाने...

हिसार एयरपोर्ट उड़ान पर दुष्यंत चौटाला का बयान: बोले- हकीकत बनाने में भूमिका निभाने पर गर्व; हिसार सांसद ने दिया था इस्तीफे का बयान – Sirsa News


हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा डाली गई पोस्ट।

हरियाणा प्रदेश के पहले हिसार एयरपोर्ट से हवाई जहाज की उड़ान सेवा शुरू होने से भविष्य के लिए कनेक्टिवटी के कई नए रास्ते खुल गए हैं। इस पर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी अपना बयान जारी किया है और अपने सोशल मीडिया पर हिसार एयरपोर्ट से ह

.

हरियाणा प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला।

भाजपा-जजपा सरकार में नहीं हुआ संभव जब लंबा समय बीत जाने के बाद भी एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू नहीं हुई तो लोगों ने आरोप लगाने शुरू कर दिए कि प्रॉपर्टी डीलरों को लाभ देने के लिए यह एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। जबकि यहां से कोई हवाई जहाज नहीं उड़ेगा। पिछली भाजपा-जजपा सरकार में ऐसा हुआ भी नहीं। अब संभव हो पाया है। हिसार सांसद ने बोला था इस्तीफा दे दूंगा पोस्ट डालने के बाद यह भी बयानबाजी शुरू हुई कि यह युवाओं की जीत है न कि भगोड़े बयान देने वालों की। हिसार के सांसद जयप्रकाश ने बोला था हिसार में इस योजना में उड़ान भरी तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। एक हमारे नेता दुष्यंत है, जो हरियाणा के विकास के लिए दिनरात एक करने में लगे हुए थे। उनकी मेहनत भी रंग लाई है।

ऑनलाइन बुकिंग होगी शुरू अब एयरलाइंस कंपनी 13 अप्रैल को 5 विमानों के साथ हिसार एयरपोर्ट पर आएगी। 31 मार्च के बाद हिसार से 5 जगहों के लिए चलने वाली फ्लाइट का शेड्यूल तय किया जाएगा। इसके बाद ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। वही हिसार एयरपोर्ट पर अलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के लिए 2 कमरों का ऑफिस तैयार किया जा रहा है। विमान कंपनी के स्टेशन मैनेजर यहां बैठेंगे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version